Wednesday, 9 August 2017

तेजस सूर्य सा"अविचल" मित्र कौन है??

छल-कपट के काले मेघों में,
तेजस सूर्य सा मित्र कौन है?...(१)
जो पूछूं जीवन से यह तो,
दूर खड़ा जीवन यह मौन है..
यूं तो खुद को मित्र बताते,
कर संबोधन वह मित्र बुलाते!
इनमें से हित कौन है मेरा,
स्वार्थ में सदा संलिप्त कौन है?
छल-कपट के काले मेघों में,
तेजस सूर्य सा मित्र कौन है?
तेजस सूर्य सा"अविचल" मित्र कौन है????..(२)

0 comments:

Post a Comment