Tuesday, 8 August 2017

ये जमाने को भला क्यो बता रहा हूँ मैं..

सुलझ गया था मैं, बड़ी देर से ही,
फिर क्यो खुद को उलझा रहा हूँ मैं,

शायद फिर उसे कोई मतलब ही होगा,
क्यो फिर खुद को पागल बना रहा हूँ मैं,

किसी ने भी मुझे बात करते नही देखा,
ये जमाने को भला क्यो बता रहा हूँ मैं.."

0 comments:

Post a Comment