2 कौम- हिंदू और मुसलमान,
2 त्यौहार- दशहरा और मुहर्रम,
2 व्यक्तित्व- श्री राम और हजरत हुसैन(रजि.),
दोनों का एक लक्ष्य- असत्य पर सत्य की विजय,
एक ने सत्य के लिये दस सिर काट दिए
और एक ने सत्य के लिए अपना सिर कटा लिया,
पढ़ा सभी ने है, सुना सभी ने है, माना सभी ने है और मना भी सभी रहे हैं, पर समझना कोई नहीं चाहता,
जरूरत है इनके कर्म आत्मसात करने की,
परन्तु हम और आप इनको मानेंगे पर इनकी नहीं मानेंगे,
0 comments:
Post a Comment