Thursday, 7 June 2018

नयन हमारे सीख रहे हैं हँसना झूठी बातों पर...

सूरज पर प्रतिबंध अनेकों
और भरोसा रातों पर
नयन हमारे सीख रहे हैं
हँसना झूठी बातों पर

हमने जीवन की चौसर पर
दाँव लगाए आँसू वाले
कुछ लोगों ने हर पल, हर दिन
मौके देखे, बदले पाले
हम शंकित सच पर अपने,
वे मुग्ध स्वयं की घातों पर
नयन हमारे सीख रहे हैं
हँसना झूठी बातों पर...

                     Dr. Kumar Vishwas

0 comments:

Post a Comment